रायपुर के बीजेपी कार्यालय में तैनात पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस ।
रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, मौदहापारा स्थित भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में तौनत पुलिस जवान ने खुद को मार ली है. हवालदार राजकुमार नेताम ने अपनी एसएलआर राइफल से खुद को गोली मारी है। इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। जानकारी के मुताबिक जवान 4थी बटालियन की सीएएफ में पदस्थ बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीएएफ के जवान ने आत्महत्या कर लिया है। आरक्षक राजकुमार नेताम ने अपने रायफल से खुद को गोली मार ली है. अब तक कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस इसकी वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है।
More Stories
CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।
CG: स्कूल में जड़ा ताला, ग्रामीण बने शिक्षक, बच्चें पीपल पेड़ के निचे गढ़ रहें भविष्य।
CG: दल्ली राजहरा में बागवानी प्रेमी के गार्डन में खिला दुर्लभ प्रजाति ब्रह्म कमल।