बोलरो वाहन की तलाश में सभी चौकी व थाना क्षेत्र में किया गया नाकेबंदी, मचा हड़कंप…?

पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद के निर्देशन पर आज दिनाँक को बालोद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया अब अभ्यास के दौरान सभी चौकी / थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी पॉइंट लगा कर बोलेरो वाहन को चोरी का बताकर उसे पकड़ने के लिए सभी चौकी एवम थाना प्रभारियों को वाहन नंबर व हुलिया बता कर अपने-अपने नाकाबंदी स्थल पर बारीकी से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ,जिसे संबंधित क्षेत्र के राजपत्रित अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण किया गया।

नाकेबंदी के दौरान पुलिस की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्रवाई पर विशेष रूप से जोर दिया गया।मॉक ड्रिल के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मॉक ड्रिल के संदर्भ में डिब्रीफिंग की गई, उनके द्वारा बताया गया कि जिले में किसी प्रकार की अपराधिक घटना जैसे चोरी लूट डकैती आदि के लिए पूर्वा अभ्यास होना अति आवश्यक है मॉक ड्रिल से भविष्य में किसी प्रकार की अपराधिक घटना घटित होने पर पुलिस मुस्तैद एम तैयार रहेगी।

Nbcindia24

You may have missed