पालिका दल्ली राजहरा सख्त , बड़े बकायेदारों के नाम हुए सार्वजनिक ।नगर के 48 बड़े संपत्ति कर समेकित कर बकायेदारों को चिन्हित किया गया।

nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा  । मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने कहा कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश अनुसार राजस्व वसूली शत प्रतिशत होनी चाहिए ।राजस्व वसूली कम होगा तो वेतन भुगतान सहित अन्य विकास कार्य लंबित होंगे ।
दल्ली राजहरा नगर पालिका द्वारा संपत्ति कर समेकित कर राशि वसूल की जाती है। नगर के 48 बड़े संपत्ति कर समेकित कर बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन पर प्रॉपर्टी टैक्स की राशी बकाया है।
नगर पालिका ने 5 से 10 वर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को बार-बार बिल नोटिस एवं डिमांड नोटिस जारी कर चुका है । नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी बकायादारो द्वारा जवाब नहीं दिया गया है ।इन्हें पर्याप्त नोटिस जारी किया जा चुका है । नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया ताकि यह बकायादार अपना टैक्स जमा कर सके इसके बावजूद भी बकायादार राशि जमा नहीं किए हैं तो बड़े बकाया दारो की सूची तैयार किया गया जिसमें वर्ष 2001 से 20 -21 तक के बकाया दार है ।
इस प्रकार 48 बड़े बकायादारो से संपत्ति कर ,समेकित कर की राशि 3909760/रु( उनचालीस लाख नो हजार सात सौ साठ रु) नगर पालिका दल्ली राजहरा को राजस्व वसूली करनी है एवं नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।

Nbcindia24

You may have missed