nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री पूर्णचंद पाढ़ी जी के आव्हान पर , श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ किये अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे के नेतृत्व में दल्ली राजहरा स्थित जैन भवन चौक में पुतला दहन किया । सर्वप्रथम जिला प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल एवम शहर अध्यक्ष पी.एम सुहैल की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवाओं ने हेमंत बिस्वा व भाजपा के खिलाफ नारे लगाते हुए युकां कार्यालय से जैन भवन चौक तक पैदल मार्च किया , इसके बाद एन. एस. यू.आई विधानसभा अध्यक्ष भारत देवांगन उनके साथियों संग पुतला दहन किया गया ।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी , जिला कांग्रेस महामंत्री रत्ती राम कोसमा जी , मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह जी , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जैसवाल जी , नगर पालिका एल्डरमैन जगदीश श्रीवास , महेन्द्रन अप्पू , पार्षद स्वप्निल तिवारी , राधे मंडावी , युवा कांग्रेस पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष मनीष सेन , जिला महासचिव सुदामा शर्मा , डोमेन्द्र चुनारकर , राजू चौधरी , शुभम , आदित्य चौधरी , ग्रामीण अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर , विधानसभा उपाध्यक्ष लोकेश सिन्हा , महासचिव सोनू सेन , मुकेशदेवांगन , चंदन ठाकुर , आदिल तथा NSUI पदाधिकारी अशोक श्रीवास्तव , आकाश सिंघ ,नीरज साहू , सिद्धार्थ , निहाल , आनंद सिंह ,हेमंत पटेल ,अमन जायसवाल ,आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा हेमंत बिस्वा का पुतला दहन किया गया।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल