nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भिलाई इस्पात संयंत्र लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा द्वारा 05 फ़रवरी 2022 को खदान कार्यालय सभा भवन में जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार समारोह-2021_का आयोजन किया गया | जिसमे तीन वर्गों में,जवाहर पुरस्कार ,नेहरू पुरस्कार एवं जवाहर लाल नेहरू समूह पुरस्कार वितरण किया गया |
कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तपन सूत्रधार मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट ) ने पुरस्कार से सम्मानित अधिकारियो एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दिया तथा अपने संबोधन में कहा कि “भिलाई इस्पात संयंत्र को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में इन कार्मिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जवाहर पुरस्कार वर्ग में 01,नेहरू पुरस्कार वर्ग में 05 तथा जवाहर लाल नेहरू समूह
पुरस्कार वर्ग में 25 अधिकारियो एवं कर्मचारियों प्रशस्तित पत्र देकर सम्मानित किया |
इस कार्यक्रम को श्री अनिर्बान दास गुप्ता निर्देशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र ,के.के.सिंह कार्यपालक निर्देशक (कार्मिक एवं प्रशासन ),कार्यपालक निर्देशक( खदान एवं रावघाट )एवं अन्य द्वारा वर्चुअल मोड में
संबोधित किया गया। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सर्वश्री आर.सी. बेहरा महाप्रबन्धक (झरनदल्ली खदान)एवं
सी.श्रीकांत महाप्रबन्धक (राजहरा खदान)उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन डॉ.जे. एस. बघेल सहायक
प्रबंधक (कार्मिक) द्वारा किया गया|
.
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल