nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । आई ओ सी दल्ली राजहरा के खदानों में उत्पादन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए खदानों में 8 नग टाटा योद्धा 207 मॉडल की गाड़ियां लाई गई जिनमें तीन दल्ली माइंस तीन राजहरा माइंस एक झरनदल्ली तथा एक गाड़ी नंदनी माइंस को दी गई। आई ओ सी के सीजीएम इंचार्ज श्री तपन सूत्रधार जी ने विधिवत पूजा अर्चना कर सभी माइंस के इंचार्ज को गाड़ियों को सौंपा।
टाटा योद्धा गाड़ियों के लोकार्पण समारोह में मुख्य रूप से सीजीएम तपन सूत्रधार जी के साथ जीएम आरसी बेहरा जीएम कांटेक्ट सेल मायाराम ठाकुर जीएम अरुण कुमार जीएम m&s विपिन कुमार जीएम आनंद भैया, शैलेंद्र व्यास, डीजीएम पर्सनल विकास चंद्र, पन्नीवेल जी, माइंस मैनेजर राजहरा राकेश सिंह सेंट्रल गैरेज इंचार्ज परिमल विश्वास कार्मिक अधिकारी श्री बघेल जी अनिल यादव रतिराम कोसमा, संजय रावत, वेंकट रामन ,दशरथ केवट, तेज सिंह कुमेटी, के आर कुर्रे ,जमील अहमद, आकाश गणवीर, सिराजुद्दीन, जवाहर सिंह ,राकेश पटेल, बाबूलाल कोठारी, दिनेश साहू, नाथू राम साहू, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम