nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष व बालोद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने बी.एस.पी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर बताया कि किस प्रकार राजहरा नगर की शिक्षा को प्रबंधन द्वारा क्षति पहुंचाई गई है और स्थानीय शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ।
इसके साथ ही 5 दिवस की मोहलत दे कर प्रशांत बोकडे ने चेतावनी दी है कि महाविद्यालय का जीर्णोद्धार , बी.एस.पी ठेकाश्रमिक के बच्चों को स्कूलों, महाविद्यालय में छात्रवृत्ति व स्थानीय युवाओं को शिविर लगाया कर रोजगार देने जैसी मांगों को यदि 5 दिवस में पूर्ण नहीं किया जाता तो युवा कांग्रेस चक्काजाम,रेल रोकने जैसे कठोर आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम