आइये सुनते हैं भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की सुपरहिट गाने की एक संगीत मेरी आवाज ही मेरी पहचान है गर याद रहे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंगिंग क्षेत्र में स्वर कोकिला लता मंगेशकर से बड़ा कोई नाम नहीं है. भारतीय संगीत को अपनी मधुर आवाज से लता ने दुनियाभर में मशहूर किया. उन्होंने 40 के दशक में गाना शुरू किया और 2010 तक बॉलीवुड में अपने मधुर स्वर संगीतों ने जान फूंक. 70 साल बॉलीवुड में सिंगिंग की और ना जाने कितनी खूबसूरत नगमें लोगों को दी. आज हम सबको छोड़ लता दीदी दुनिया को अलविदा कह गए पर उनकी यादें उनके गीतों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम