चित्रकला प्रतियोगिता में निर्मला स्कूल की जानवी साहू एवं लावण्या साहनी प्रथम समृद्धि कसर द्वितीय एवं वैभव यादव तृतीय स्थान पर रहे।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा ।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में जिला के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में निर्मला स्कूल दल्ली राजहरा के छात्रों ने बाजी मार चारो छात्रों ने विजय हासिल किया ।जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के माध्यमिक वर्ग में निर्मला स्कूल की जानवी साहू ने प्रथम स्थान, समृद्धि कसर द्वितीय स्थान वही जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान लावण्या साहनी एवं तृतीय स्थान वैभव यादव ने प्राप्त किया। बालोद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 75वे आजादी के वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इस के तहत देशभक्ति थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्मला स्कूल के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्मला स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जोसिया मैरी ने कहा कि निर्मला स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ चित्रकला एवं नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य चीजो में भी रुचि एवं उनका दिमाग विकसित हो सके। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई प्रेषित की। इस दौरान स्कूल की प्रबंधक सी सचिता फ्रांसिस, उप प्राचार्या सी अभ्या फ्रांसीस एवं प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षक विजय दीक्षित उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed