Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/ बालोद:ईंडियन रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में एवं जिलाकलेक्टर जनमेजय महोबे के दिशानिर्देशन तथा सी.एम.एच.वो.बालोद के मार्गदर्शन में विश्व कैंसर दिवस पर आनलाईन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में जिलाधीश जनमेजय महोबे जी ने जिलें में बेहतर ढंग से कैंसर नियंत्रण मे कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सर्तकता बरतते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी पक्षों को ध्यान में देते हुए बेहतर सुविधाएं व उपचार देने हेतु निर्देश किए व जनसमुदाय के बीच पहुंचकर बीमारी के कारणों व लक्षणों को पहचाना सिखा कर उन्हें सही समय में एसे लाईलाज बीमारियों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर प्रचार प्रसार के माध्यम से इसके रोकथाम व उपचार करने एवं जिले को कैंसर मुक्त करने के दिशा में प्रयास हेतु इसे निर्देशित किए ।इस कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञ मित्तल हास्पिटल रायपुर डॉ.जसवंत जैन एस.एस.,कीमोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक बंजारे ने संयुक्त रुप से कैंसर के संबंध में संपूर्ण जानकारी जैसे कैंसर दिवस मनाने के आवश्यकता क्यों पडी़? कैंसर क्या है?कैंसर के आम लक्षण ?कैंसर के होने का प्रमुख कारण?कैंसर का स्टेजेस ?कैंसर के प्रकार ?कैंसर के मुख्य रूप से उत्तरदायित्व नशा और तनाव के कारणों पर खुलकर चर्चा एवं समाज को नशामुक्त कर कैंसर मुक्ति में सहयोग की उपयोगिता के बारे में बताए। महिलाओं में होने वाले कैंसर स्तन कैंसर तथा इसके लक्षण स्तन के आकार या बनावट में बदलाव ,स्तन में गांठ, निप्पल से खून बहना तथा अंडाशय का कैंसर व इसके लक्षणों सूजन आना पेट या बगल में दर्द होना खाने में परेशानी आना,जल्दी पेट भरा हुआ महशूस होना,मूत्र विर्सजन की आदतों में परिवर्तन आना। सामान्य लोगों में कैंसर के कुछ विशिष्ठ आम लक्षण अचानक वजन कम होना,सांस लेने या निगलने में तकलीफ महशूस होना अत्याधिक थकान महशूस होना ,एनीमिया हो जाना शरीर में गांठ आना,त्वचा में बदलाव आना ,मुंह के ना भरने वाले छाले ,मल मूत्र या योनी द्वार से रक्त स्त्राव होना कैंसर के उपचार कीमोथेरेपी रेडिएशन थैरेपी,हार्मोन थेरपी,सर्जरी जैसे तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए ।

व्याख्याता एनुका सार्वा स्वयं कैंसर मरीज के रुप में अपने जीवन में कैंसर से लडऩे में अपने आपबीती स्वयं कैंसर के उपचार जैसे सर्जरी,कीमोथैरेपी ,रेडिएशन जैसे उपचार के तरीकों से जंग जीतने की आपबीती बताकर लोगों को हिम्मतपूर्वक लड़ने के लिए जोश भरी ।एइस कार्यक्रम में रेडक्रॉस राज्य मुख्यालय से समीर यादव युथ व जु.रेडक्रास राज्य प्रभारी रायपुर
रेडक्रॉस जिला संगठक चंद्रशेखर पवार ,गुंडरदेही विकासखंड रेडक्रास प्रभारी मधुमाला कौशल ,लिलीपुष्पा ईक्का ,शशीकला देशमुख ,संजय बंजारे, ,कुमुदनी यादव सहित समस्त रेडक्रॉस काऊंसलर और वालिटियर्सं की उपस्थिति रही।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed