nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 तिलक नगर में 04/02/2022 को वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम के निधि से बोर खनन किया गया जिससे वार्ड वासियों को पेयजल में हो रही परेशानियों का सामना ना करना पड़े । बोर खनन किए जाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मर्सिया व उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम व मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे व समस्त वार्ड वासी पूजा अर्चना कर बोर खनन कराया गया वार्ड 12 तिलक नगर के वार्ड वासी टोमनलाल साहू,तमेश विश्कर्मा, ज्ञानेस्वर विश्कर्मा, अस्वनी यादव, कांता निषाद, तिजू , समेश ने उत्साह जागृत किया जिसमें भरपूर रूप से पानी वार्ड वासियों को दी जाएगी जिससे वार्ड में पानी की समस्या से निजात मिलेगा।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया