नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 तिलक नगर मे वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम के निधि से बोर खनन किया गया

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 तिलक नगर में 04/02/2022 को वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम के निधि से बोर खनन किया गया जिससे वार्ड वासियों को पेयजल में हो रही परेशानियों का सामना ना करना पड़े । बोर खनन किए जाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मर्सिया व उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम व मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे व समस्त वार्ड वासी पूजा अर्चना कर बोर खनन कराया गया वार्ड 12 तिलक नगर के वार्ड वासी टोमनलाल साहू,तमेश विश्कर्मा, ज्ञानेस्वर विश्कर्मा, अस्वनी यादव, कांता निषाद, तिजू , समेश ने उत्साह जागृत किया जिसमें भरपूर रूप से पानी वार्ड वासियों को दी जाएगी जिससे वार्ड में पानी की समस्या से निजात मिलेगा।

Nbcindia24

You may have missed