nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में कोविड19 संक्रमण के तेज गति से फैलाव के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी टीम विकासखंड डौंडी के प्रत्येक छोटे बड़े बाजारों में टीम के साथ जाकर व्यवसायी व लेन देन करने आए ग्राहकों को मास्क पहनने,दो गज दूरी का पालन करने,साबुन से हाथ धोने ,सैनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ पात्र लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु लोगों को तरह तरह से प्रेरित कर रहे है ।भर्रीटोला साप्ताहिक बाजार में यमराज ,कोरोना राक्षस, व कोरोना संहारकर्ता के रुप में हनुमानजी रुप में लोगों के बीच जाकर नुक्कड़ प्रहसन कर दोनों का संवाद में कोरोना गाईडलाईंस करने पर लोगों को सुरक्षित कर कोरोना रुपी राक्षक का अंत करते हुए दिखाई दिए ।
पूरे बाजार में भ्रमण कर यमराज जी ,कोरोना व बजरंगबली जी से जनसमुदाय को मास्क लगाने ,सामाजिक दूरी का पालन करने ,स्वच्छता हेतु हाथ धोने के लिए निवेदन किए व पूरी तरह से निर्देशो के पालन करने वालो को पारितोषिक स्वरूप साबुन व जरुरतमंद को मास्क बांटे गए।कोरोना संबंधी जागरूकता अभियान में जिला रेडक्रॉस संगठक चंद्रशेखर पवार,विकासखंड रेडक्रॉस प्रभारी संजय बंजारे व शशीकला देशमुख एवं स्वास्थ्य विभाग से गमलेश भुआर्य, आर.एच.वो.रामेश्वरी ठाकुर ए.एन. एम.केन्द्री ठाकुर सेक्टर सुपरवाइजर ग्राम पंचायत भर्रीटोला से सरपंच श्रीमती अनिता पौसार्य शिक्षक युगल किशोर तारम त्रिलोक पिसदा छात्र हनुमान रुप में दावेंद्र बघेल यमराज के रुप में लोकेश कुमार कोरोना के रप में वासुदेव रेडक्रॉस वालिटियर्सं। प्रेरणा ग्वाल नरेन्द्र ग्वाल युथ विंग से छात्र वैशाली ग्वाल, अदिति ग्वाल,प्रेरणा ग्वाल ,ग्रामीण मुरलीधर गौतम उपस्थित थे।इस प्रकार से लोगों को जागरूक करने के अनोखे पहल पर एसडीएम प्रेमलता चंदेल , तहसीलदार नेहा ध्रुव सीएमएचवो बालोद जे.पी.मेश्राम,सी.ई.वो.अविनाश ठाकुर,नायाब तहसीलदार विनय देंवांगन ,डौंडी बी.एम.ओ डॉक्टर विजय ठाकुर सभी के द्वारा रेडक्रॉस टीम की अनूठी पहल पर की सराहना करते शुभकामनाएं प्रेषित किए।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप