कांकेर ब्रेकिंग– दुधावा क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, बतलाए जा रहे कि महिला अपने दो मासूम बच्चों को फांसी के फंदे पर लटका खुद भी फंदे में झूल आत्महत्या कर मौत को गले लगा ली, घटना के दौरान पति सुबह से खेत मे कार्य करने गया हुआ था, घर पहुंचने पर तीनों की फंदे पर लटकी लाश देख उनके होश उड़ गए, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की अज्ञात कारण की जांच में जुट गई, पूरा मामला दुधावा चौकी अंतर्गत ग्राम मुसुरपुट्टा गांव की घटना है।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।