सेल स्थापना दिवस के अवसर पर लौह अयस्क खान समूह में 2000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सेल स्थापना दिवस के अवसर पर लौह अयस्क खान समूह में 2000 पौधे लगाए जाने हैं, जिसकी आज राजहरा यंत्रीकृत खान में पौधे लगाकर शुरुआत की गई, जिसमें अनेक प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा। अब तक वर्ष 2021-22 में लौह अयस्क खान के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 47200 पौधों का रोपण किया जा चुका है।

इस अवसर पर सूनाराम बासके, महाप्रबंधक-राजहरा, संतोष गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक-राजहरा क्रशिंग प्लांट, ए.के. सार्वे, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण), छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास के अधिकारीगण एम.के. खटकर, एस.डी.ओ.पानाबरस प्रोजेक्ट व गोपाल सिंह राजपूत, डिप्टी रेंजर द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग तथा इंडस्ट्रियल सिविल विभाग के कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।

Nbcindia24

You may have missed