बालोद / प्रदेश सरकार गांव गरीब किसान मजदूर महिला एवं युवा वर्ग की सरकार है। प्रत्येक वर्ग को लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। ग्राम सुरसुली में पेयजल हेतु टंकी, सांस्कृतिक मंच निर्माण तथा नर्मदाधाम में हाई मास्क लाइट लगाने भूमि पूजन करते हुए जनपद पंचायत के अध्यक्ष जागृत सोनकर ने उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद की सक्रियता से क्षेत्र में अनेक विकास एवं निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण वे सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो रहे हैं प्रदेश सरकार ने पंजीकृत सभी किसानों का धान खरीदने का निर्णय लिया है तथा बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश सरकार ने इसका भी सर्वे करने का निर्देश जारी किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग प्रदेश सरकार के कार्य से खुश है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, केजूराम सोनबोईर, सरपंच ऐवनी साहू, खेमिन ढाले, मानसिंह सारवा, पोखन साहू, हेमलता साहू, गिरधारी साहू, बीआर साहू, इंदरमन देशमुख, एनकुमार साहू, मिलन यादव, शिवकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भूमिपूजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया गया। ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया।
गांव गरीब किसान हितैषी प्रदेश सरकार, जो कहा सो किया: जागृत सोनकर
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में