nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कैबिनेट मंत्री व क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक-21 में वार्ड व बूथ समिति का गठन किया गया और कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और छत्तीसगढ़ की जनहितैषी कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर वार्ड के नागरिकों ने बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह जी,दक्षिण जोन के अध्यक्ष संतोष पांडेय जी,सेक्टर क्रमांक 2 के अध्यक्ष विजय जोगदंड जी, वार्ड पार्षद व वार्ड कमेटी की अध्यक्ष रुकसाना बेगम जी, बूथ अध्यक्ष जयप्रकाश यादव एल्डरमैन जगदीश श्रीवास जी,अकरम हुसैन जी,राजा हसन जी,संघप्रिय बलवीर जी,जावेद खान जी,लता सावलकर जी,अनिता उईके जी,इंदिरा उईके जी,सीता बाई मेश्राम जी, बृजलाल लता जी,देवकी देशमुख, सुमित्रा साहू जी,चम्पा मानिकपुरी, गीता देशमुख, मोहिनी दहीविले,नूरजहां बेगम, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन व वार्डवासी उपस्थित थे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम