nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लौह नगरी में सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से वार्डों में किये जा रहे इंटरलाकिंग(पेवर ब्लॉक) बिछाने कार्य के तहत राम मंदिर वार्ड क्रमांक-08 में लाला पान भंडार चौक से कार्य आरंभ होने के पहले निर्माण एजेंसी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शीयबू नायर जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी वार्ड के पूर्व पार्षद व वर्तमान एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी वार्ड पार्षद स्वप्निल तिवारी जी के उपस्थिति में पूजा अर्चना कर कार्य आरंभ किया गया है,नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी वह पार्षद स्वप्निल तिवारी जी ने कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया भूमी पूजन मे मुख्य रूप से बी.एस.पी.प्रबंधन की ओर से सिनीयर मेनेजर टाउनशिप रामदेव राम सर जी रमेश हेडाउ जी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सेवादल श्री संतोष पांडे जी मंत्री मीडिया प्रभारी श्री विवेक जी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार बबलू जी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हरीश साहू जी कांग्रेस नेता पप्पू पंजवानी जी युवा नेता चंदन ठाकुर जी वह अन्य लोग उपस्थित हुए ।
राम मंदिर वार्ड क्रमांक-08 में लाला पान भंडार चौक से पेवर ब्लाक बिछाने का कार्य आरंभ

Nbcindia24
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी