यूपी चुनाव प्रचार से लौटे सीएम भूपेश बघेल, प्रधानमंत्री व भाजपा पर कसा तंज।

छत्तीसगढ़/ यूपी चुनाव प्रचार से लौटे सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा कर दिए कई सवालों के जवाब, छत्तीसगढ़ भाजपा पर कसा तंज। उन्होंने बताया की जनता जाति धर्म की राजनीति से ऊब चुकी है, वह अपनी समस्याओं का निदान चाहते हैं. महंगाई बढ़ी है, रोजगार मिल नहीं रहा है. ये मुद्दों को लेकर किसान नौजवान परेशान हैं. यूपी के लोग छत्तीसगढ़ के मॉडल को अपमाना चाहते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की. उत्तर प्रदेश के चुनाव में छत्तीसगढ़ से भाजपा के किसी भी नेता को भाजपा का स्टार प्रचारक नही बनाने पर उन्होंने कहा कि इस लायक नहीं समझा कि यहां के लोगों को स्टार प्रचारक भी नहीं बनाया जाए, जबकि यहां से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री हैं चन्नी के यहां छापा पड़ने पर बोले मुख्यमंत्री ने भाजपा की तुलना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से की. उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान के बारे मे कहा जाता था कि वहां 13 खिलाड़ी खेलते थे, इनमें 11 खिलाड़ियों के साथ दो अंपायरों को भी शामिल किया जाता था, उसी तरतह भाजपा चुनाव लड़ती है. उसके साथ सेंट्रल एजेंसी भी चुनाव लड़ती हैं. ये तो चुनाव जहां होते है, वहां विपक्ष के लोगों के यहां रेड पड़ती है, जिससे विपक्ष के लोगों को धमकाया जा सके. क्यों योगी के परिजनों पर छापा नहीं पड़ा. गोवा में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के यहां क्यों नहीं पड़ा? क्यों नेताओं के खिलाफ छापे पड़ते हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम के टेलीप्राम्पटर पर कहा कि कई बार तक्षशिला को पाकिस्तान की जगह बिहार का बता दें. तो कई बार गुरु नानक कबीर की बैठकर करा देते थे, यह सब टेलीप्रॉन्पटर का कमाल था. जैसे ही टेलीप्रॉन्पटर बंद हुआ है तो सारे ज्ञान बंद हो गया आप जो नहीं जानते वह बताना चाहते हैं तो टेलीप्रॉन्पटर ने आप की पोल खोल दी एक्टिंग जो कर रहे थे धरा का धरा रह गया

वहीं राहुल गांधी से मुलाकात में मंत्रिमंडल फेरबदल पर बोले कि बहुत सारी बातें हुई है सौजन्य मुलाकात हुई है. आधे घंटे में हम बैठे हैं. विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई

 

Nbcindia24

You may have missed