वार्ड नं. 26 रेलवे कालोनी की सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड पार्षद टी ज्योति ने रेलवे प्रबंधक रायपुर को लिखा पत्र ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड नं. 26 रेलवे कालोनी की सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड पार्षद टी ज्योति ने रेलवे प्रबंधक रायपुर को पत्र लिखा हैं । जिसमे उन्होंने कहा है कि दल्ली राजहरा रेलवे क्षेत्र में लगभग 200 रेलवे कर्मचारियों के निवास हेतु रेलवे क्वार्टर निर्मित है। जिसकी साफ सफाई पूर्व में रेलवे द्वारा किया जाता रहा है किन्तु अब साफ सफाई का कार्य बंद करा दिया गया है।

क्वार्टरों में सफाई व्यवस्था नहीं होने से निवासियों को काफी दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान कोरोना महामारी के दौर में साफ सफाई नहीं कराने से कॉलोनी के निवासियों को संकमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।आपसे अनुरोध है कि रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण रेलवे क्वाटरों की साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराने का कष्ट करें। या फिर यह कार्य नगर पालिका को इसकी जिम्मेदारी दी जाये, जिस प्रकार
भिलाई एवं रायपुर नगर पालिका/नगर निगम को साफ सफाई की व्यवस्था के लिए यूजर चार्ज देकर व्यवस्था करायी जाती है। उसी तर्ज पर दल्ली राजहरा नगर पालिका
को भी रेलवे क्वार्टरों की सम्पूर्ण साफ सफाई का कार्य की जिम्मेदारी यूजर चार्ज द्वारा करायी जाये। जिससे रेलवे क्वार्टरों की सफाई की गस गम्भीर समस्या का समाधान हो सके।

Nbcindia24

You may have missed