nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की 65वीं पुण्य तिथि मनाई गई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के नेतृत्व में नगर के कांग्रेस जनों के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पंडित रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
सर्वप्रथम पंडित रविशंकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
ततपश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर व नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर सहित वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पंडित रविशंकर शुक्ल ने कई राष्ट्रीय आंदोलनों में सक्रिय और शीर्ष भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ में उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध लोगों को जागरूक कर गांधीजी के विभिन्न आंदोलनों में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंनेे मुख्यमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई सहित विभिन्न क्षेत्रों की विकास योजनाओं में महती भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री विवेक मसीह ने किया एवं आभार प्रदर्शन सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडेय जी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव रुकसाना बेगम ,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री काशी राम निषाद ,जिला सयुक्त महामंत्री विजय जोगदंड ,जिला सचिव युवराज साहू ,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ,राजू वर्गीस,पार्षद रोशन पटेल ,सूरज विभार ,चंद्रप्रकाश सिन्हा ,जनक निषाद ,पूर्व पार्षद चिन्नामल गुण्डु ,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पीएम सुहैल ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी श्रीनिवास राव,रामकुमार शर्मा ,फ्रांसीस कोलिन ,रूबी एंथोनी,विल्सन मैथ्यू ,अनिल कोम्बे ,ओनु दत्ता ,प्रमोद चौधरी सहित नगर के कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की 65वीं पुण्य तिथि मनाई गई।
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में