डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, 4 योजनाओं के नाम पर लाखों करोड़ों रुपया बर्बाद कर खा गए, हासिल आया जीरो।

Nbcindia24/Balod/गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह बालोद जिले के ग्राम ईरागुड़ा में सतनामी समाज द्वारा आयोजित संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वी जयंती समारोह में शिरकत किए, इस दौरान क्षेत्र की जनता व भाजपाइयों ने डॉक्टर सिंह का जगह-जगह फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

पूरी खबर एनबीसी इंडिया 24 यूट्यूब पर?

गुंडरदेही पहुंचते ही सबसे पहले डॉ रमन सिंह का पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजेंद्र कुमार राय के पेट्रोल पंप में फूल मालाओं के साथ भारी संख्या में मौजूद लोगों ने स्वागत किया। जहाँ कुछ देर रुकने के बाद समारोह स्थल ईरागुड़ा के लिए प्रस्थान किया।

डॉ रमन सिंह, रेणुका सिंह, सांसद मोहन मंडावी, राजेंद्र कुमार राय

समारोह में डॉ. सिंह के साथ केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री रेणुका सिंह, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन, प्रदेश मंत्री भाजपा राकेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य सौरभ लुनिया, सहित भाजपा पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रमन सिंह ने जनता से मिले स्वागत और संख्या को देखते हुए बेहद उत्साहित हुए और अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की बखान कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। डॉ सिंह ने कहा गौठान में चारा-पानी, दाना, भूसा और ना ही बाउंड्री वाल व गेट है ना मवेशी रहते है। नरूवा गरूवा घुरूवा और बाड़ी योजनाओं के नाम पर बजट का लाखों करोड़ों रुपया बर्बाद कर खा गए हासिल आया जीरो।

Nbcindia24

You may have missed