Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । ब्लाक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोोक बाम्बेशवर ने कहा कि हमारी प्राथमिकताएँ कितनी जल्दी बदल जाती हैं कि हमें खुद ही पता नहीं चलता कि हम वास्तव में चाहते क्या हैं । 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास, महंगाई की मार, नारी पर अत्याचार, बेरोज़गारी की मार, भ्रष्टाचार मुक्त देश, विदेशों में जमा कालाधन , किसानों की दुगनी आय आदि हुआ करते थे और इसलिए जनता ने इन नारों पर भरोसा कर बीजेपी को छप्पर फाड़ बहुमत से सत्ता सौंपी थी ताकि उसका जीवन खुशहाल हो सके। 2014 के चुनाव प्रचारों में न साम्प्रदायिकता की बात होती थी और न ही हिंदू और हिंदुत्व की। सीएए, एनसीआर, समान नागरिक संहिता का भी कोई ज़िक्र नहीं होता था। 2014 से 2019 के बीच बदलाव तो क्या होता , उलटे जनता की तकलीफ़े और बढ़ गई । नोटबंदी से लोगों के काम धंधे चौपट हो चुके थे और उपरोक्त नारों में से एक भी फलीभूत नहीं हुआ था । 2019 के चुनाव प्रचारों में 2014 के एक किसी भी नारे को नहीं दोहराया गया और उनका ज़िक्र करना भी मुनासिब नहीं समझा गया । 2019 का चुनाव राष्ट्रवाद, पाकिस्तान और पुलवामा के शहीदो के नाम पर लड़ा गया और जनता को इस क़दर भयभीत कर दिया गया था कि कहीं वाक़ई में पाकिस्तान हम पर हमला कर हमारे देश पर क़ब्ज़ा न कर ले । देश के मान सम्मान और आज़ादी का सवाल था तो जनता ने भी सारे दुख दर्द भूलकर पुनः भारी बहुमत से सत्ता सौंप दी।अब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आधे से भी ज़्यादा समय निकल चुका है और मोदी सरकार के पास एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है जिसके आधार पर वह जनता के बीच जा सके तो अब जनता को धार्मिकता व साम्प्रदायिकता के नाम पर उकसाया जाने लगा है । अब नये मन्दिरों के निर्माण, औरंगज़ेब का हिंदू मन्दिरों का क्षतिग्रस्त करना, काशी, अयोध्या व मथुरा की तरफ़ जनता का ध्यान ले ज़ाया जा रहा है । हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा करना , संस्कृति को बचाना, धर्म परिवर्तन, मुस्लिमों व ईसाइयों को टारगेट करना , देश को मुस्लिम राष्ट्र बनने से रोकना , तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण, अब यह चुनावी मुद्दे बन रहे है और जनता भी जब इन मुद्दों से खुश है तो मोदी सरकार को भी क्या पड़ी है कि वह मूलभूत मुद्दों पर अपना दिमाग़ लगाये और मेहनत करे।दरअसल हम जानते ही नहीं है कि हमे क्या चाहिए हम न तो संविधान को जानते है और न ही अपने अधिकारों को । हम भाग्य वादी लोग है और मानते है कि जब भाग्य ही ख़राब है तो कष्ट उठाने पड़ेंगे ही । मोदी सरकार से हम सवाल करना ही नही जानते कि वह हमारे जीवन की बेहतरी के लिए क्यों नहीं कुछ करती । जब तक हम अपने अधिकारों को नहीं जानेंगे या मोदी सरकार के कर्तव्यों को नहीं समझेंगे तो तब तक जीवन की ख़ुशहाली व बेहतर भविष्य की आशा करना फ़िज़ूल है। आज वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नरवा,गरवा,घुरवा,बारी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल माफ,बेरोजगारो को काम,गोबर खरीदी,2500/-रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य,एसे कई जनहित के कार्य छ .ग.शासन ने अपनेतीन वर्षों के कार्यकाल में करके दिखाये हैं आज छ .ग.शासन पूरे भारत देश में रोल मॉडल के रुप में उभरकर सामने आया है इसका पूरा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार एवं आम जनता को जाता है ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed