nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारत का सिरमौर बन चुका प्रधानमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित भिलाई स्टील प्लांट का राजहरा माइंस के टाउनशिप में रहने वाले बीएसपी कर्मचारी एवं अन्य को आवंटित आवासों का यूजर चार्ज बीएसपी प्रबंधन द्वारा वसूल कर लिया जा रहा है किंतु यह यूजर चार्ज की राशि पालिका में जमा नहीं की जा रही है फिर भी नगरपालिका अपने क्षेत्र के वासियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप क्षेत्रों के वार्डो की सफाई करता आ रहा है। उक्त बातें मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने कहीं एवं आगे बताया कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा यूजर चार्ज की राशि छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में प्रकाशन सफाई शुल्क प्रकाशित विवरण अनुसार बीएसपी महाप्रबंधक राजहरा माइंस राजहरा को प्रभारी शुल्क की राशि जमा करने हेतु पालिका द्वारा दिनांक 25 मई 22 अगस्त एवं 24 दिसंबर 2021को निर्देशक प्रभारी ,भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई को वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक का बकाया यूजर चार्ज राशि 15.19 लाख रुपए जमा करने पत्राचार किया गया । बीएसपी प्रबंधन शासन के दिशा निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन कर रहा है । मांग के अनुरूप आज पर्यंत तक बीएसपी प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इसलिए मजबूरी में नगर पालिका द्वारा अगले माह से टाउनशीप क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था बंद करने पर विचार किया जाएगा । जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की होगी
बीएसपी प्रबंधन द्वारा यूजर चार्ज की राशि भुगतान नहीं करने पर पालिका द्वारा टाउनशीप क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था आगामी माह से पूर्णत: बंद करने पर विचार

Nbcindia24
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम