Nbcindia24/दुर्ग/ बीते शनिवार को रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कथित संत कालीचरण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए बयान के बाद आज खजुराहो में रायपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है जिस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बयान देते हुए कहा गिरफ्तारी अपनी जगह है कानून अपना काम कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बयान?
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज बालोद जिले के गुंडरदेही स्थित ग्राम ईरागुड़ा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती में शिरकत करने पहुँचने वाले है। उससे पहले दुर्ग में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने बिना किसी का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल उठाते कि छत्तीसगढ़ में लगातार भगवान श्रीराम का अपमान करने वाले उन्हें अपशब्द और दुष्ट कहने वाले के खिलाफ भूपेश सरकार कब कार्यवाही करेंगे ये भी प्रश्न छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम