Nbcindia24/ दरअसल कथित संत कालीचरण द्वारा रायपुर में आयोजित धर्म संसद के मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ रायपुर में मामला दर्ज कर पुलिस तीन अलग-अलग टीम महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली तलाश में भेजी गई थी। जहां रायपुर पुलिस की 7 सदस्य टीम को खजुराहो में सफलता मिली। वही पुलिस सन्त कालीचरण को जल्द ही रायपुर लाने की कवायद में जुटी हुई है।

बता दें कि बीते शनिवार रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महाराष्ट्र से आए कथित संत कालीचरण ने मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी किया था। उन्होंने कहा था इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है सन 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर इस्लाम ने कब्जा किया उन्होंने कहा मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया “नमस्कार है नाथूराम गोडसे को जिन्होंने उस……? को मार दिया। वही इस बयान के बाद कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने इस बयान का विरोध करते हुए मंच छोड़ दिया था।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल