अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल

राहुल ठाकुर गरियाबंद @ जिले के धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल की जा रही है, यहां अब रोजाना पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में नगर वासी सुबह 7 बजकर .50 मिनट में एकत्र होते हैं, जिसमें स्कूली छात्र, नगर के कारोबारी, युवावर्ग, बुजुर्ग से लेकर आम राहगीर सभी वर्ग के लोग एकत्र होकर राष्ट्रीय गान गाया जाता है, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत 15 अगस्त से की है, तब से लोग रोजाना यहां बड़ी संख्या में जुटकर सुबह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से करते हैं।

नगर पंचायत राजिम के इस पहल की सराहना नगर के लोगों के अलावा अब जिले भर में हो रही है।नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव का कहना है, कि राष्ट्र भक्ति के प्रति हर भारतीय को जागरूक करने और देश भक्ति के प्रति अलख जगाने इस आयोजन की शुरूवात 15 अगस्त 2025 से किया गया है, जिसका असर भी अब देखने को मिल रहा है, बड़ी संख्या में नगर के स्कूली छात्र छात्राएं, युवा, बुजुर्ग, और नगर के गणमान्य नागरिक हर दिन राष्ट्रगान में शामिल होकर अपनी राष्ट्र भक्ति का परिचय दे रहे है, उन्होंने इस अभियान को हर नगर और ग्राम तक पहुंचाने की बात कही है।

Nbcindia24

You may have missed