धमतरी बिग ब्रेकिंग @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दामाद ने सास की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।पूरा मामला सिहावा थानांतर्गत ग्राम पंचायत इच्छापुर का है,मृतक महिला जगोतीन बाई कमार जिसकी उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है।आरोपी सुरेश कमार उम्र 25 वर्ष ने अपने सास की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।
बता दे जानकारी के अनुसार सास और दामाद के बीच पहले से ही कुछ विवादित स्थिति बनी हुई थी जहां आरोपी सुरेश ने अपनी सास के ऊपर धारदार हथियार टंगीए से वार कर दिया जिससे जगोतिन बाई कमार की मृत्यु हो गई है।बहरहाल सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की जांच में जुट गई है।
Nbcindia24
More Stories
राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका
CG: फिर सड़क हादसे में गौवंश की हुई मौत, जिम्मेदार कौन…
CG: बच्चों के हिस्से पर डाका.? भोजन की थाली से दाल और सब्जी गायब।