राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका

गरियाबंद ब्रेकिंग @ राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका.मितानिनों ने किया गरियाबंद में चक्काजाम.गरियाबंद के फिंगेश्वर में थाने के मितानिनों को रोका गया.

तिरंगा चौक में नेशनल हाईवे में बैठकर कर रहे है प्रदर्शन.आंदोलन के लिए रायपुर जा रही मितानिनों को रोकने से मितानिनों में है, नाराजगी.मितानिनों को पुलिस प्रशासन समझाइए देने में जूटा.दोनों और वाहनों की लंबी कतारे.नेशनल हाईवे पर खड़े होकर शासन प्रशासन के खिलाफ कर रही है नारेबाजी.

Nbcindia24

You may have missed