सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप

गरियाबंद ब्रेकिंग @ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप। आई.ई.डी. बनाने का समान बारमद,जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम गरियाबंद के द्वारा कार्यवाही.गरियाबंद, धमतरी, नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों ने किया था डंप.पुलिस बल व ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की थी, साजिश.मैनपुर थाना के गोबरा पहाड़ी के जंगल में हुई कार्यवाही ,स्टील कन्टेनर से बने आईईडी बम, नक्सल साहित्य, 57 फटाखा बम, नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल, सहित कई समान बरामद.

Nbcindia24

You may have missed