गरियाबंद राहुल ठाकुर @ जनता और पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजनकिया गया, स्वास्थ्य शिविर का लाभ दूरस्थ वनांचल के ग्रामीणों को मिल रहा है, गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल मे बसे ग्राम कुल्हाड़ीघाट मे आज सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ एफ 65वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ 65 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, उप कमांडेंट सुघेन्द्र सिंह, सहायक कमान आफिसर सुधीर कुमार, एसडीओपी पुलिस मैनपुर विकास पाटले, सरपंच कुल्हाड़ीघाट बनसिंह सोरी, निरीक्षक लवकुश पांडेय, सचिन व्यास विशेष रूप से उपस्थित थे, इस दौरान 100 से ज्यादा ग्रामीण महिला पुरूषो को रेडियों वितरण किया गया, साथ ही सैकड़ो ग्रामीणों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार किया गया।
इस सिविक एक्शन कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामो से बड़ी संख्या मे ग्रामीण पहुंचे हुए थे, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ 65 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों मे जहां एक ओर ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है, वहीं इस तरह के सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित करने से पुलिस और जनता के बीच मैत्रीपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है, उन्होने कहा आज यहां रेडियों का वितरण किया गया है, जिससे ग्रामीणों को इसके माध्यम से देश दुनिया से जुड़ने का मौका मिलेगा, उन्हे घर बैठे समाचार प्राप्त होगा।
सहायक कमान आफिसर सुधीर कुमार ने कहा ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है, इस शिविर के आयोजन से जनता और पुलिस के बीच की दूरी खत्म होती है, और मित्रता स्थापित होता है, जनता की सहभागिता के साथ समस्याओं के निराकरण करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा वहीं क्षेत्र मे कोई भी समस्या हो तो बेझिझक ग्रामीण इसकी जानकारी हमे दे हर तरह से हम लोगो के सहयोग और मदद के लिए तैयार है, आज स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगो का स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है, गंभीर बिमारी की स्थिति मे उन्हे बड़े अस्पताल मे ईलाज करवाया जाएगा, पुलिस के जवान आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।
More Stories
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल