धमतरी @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के नाला में बहकर एक युवक की मौत हो गई है,पूरा मामला दुगली थानांतर्गत ग्राम जबर्रा के काजल नाला का है,जब दुगली थाना प्रभारी शरद ताम्रकार से संवादाता धर्मेंद्र यादव ने जानकारी ली तो बताया गया कि मृतक युवक मनिहाल सिंह मरकाम पिता विशाल राम मरकाम जिसकी उम्र 30 वर्ष है और गरियाबंद जिले के ग्राम रावणडीग्गी से वापस दुगली की ओर आ रहा था,इसी दौरान काजल नाला में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई और नाले में बहकर युवक की मौत हो गई है।
घटना बीती शाम लगभग 5 बजे की है।युवक का शव ग्रामीणों को आज सुबह लगभग 8 बजे के आसपास मिला।ग्रामीणों के द्वारा तत्काल दुगली पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दुगली पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को नगरी सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,बहरहाल दुगली पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
More Stories
घोर नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल कुल्हाड़ीघाट मे सीआरपीफ 65 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो और जरूरी सामग्री का वितरण
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल