अब भी समय है नींद से जाग उठो, वरना आने वाले कल को किसने देखा है…?
Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। इसके बावजूद जनता इसे गंभीरता से लेते नजर नही आ रहे। शासन-प्रशासन महज एडवाइजरी जारी कर अपना धर्म निभा रहे। तो वही जनता भी इसे नजर अंदाज कर स्वयं के साथ परिवार व क्षेत्रवासियों की जानजोखिम में डाल कोरोना वायरस को आमंत्रण दे रहे। समय रहते सावधानी नही बरती गई तो शायद एक फिर पहले की तरह बन्धिसों में रहने को मजबूर होना पड़ेगा।
वही दूसरी तरफ ओमिक्रोन के मामले भी देश में लगातार मिल रहे है। ऐसे में कही लोगों की लापरवाही बड़ी मुसीबत को जन्म ना दे।
बतलादे आज रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 40, बिलासपुर में 17, जांजगीर-चापा 13, रायपुर 12, राजनांदगांव 5, दुर्ग 3, बालोद 1 सहित अन्य जगह मिलाकर कुल 106 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
Nbcindia24
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम