पार्टी झंडे से संबंधित फोटो शेयर किए जाने पर कांग्रेसियों में रोष, शिकायत कारवाई की उठने लगी मांग।

Nbcindia24/balod/ व्हाट्सएप ग्रुप में कांग्रेसी झंडे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। व्हाट्सएप ग्रुप बालोद जिला आपकी राय 2019 में एक नंबर से कांग्रेसी झंडे से संबंधित एक फोटो शेयर किया गया है। जिसमें कांग्रेसी झंडे को आपत्तिजनक स्थान पर दिखाया गया है। जिसे लेकर कांग्रेसियों ने भड़ास निकालते हुए उसी व्हाट्सएप ग्रुप में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत किए जाने की बात कह रहे है।


तो वही विवाद उठता देख फोटो शेयर करने वाले ने उसी व्हाट्सएप ग्रुप में मांगी माफी।

Nbcindia24

You may have missed