Nbcindia24/balod/ व्हाट्सएप ग्रुप में कांग्रेसी झंडे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। व्हाट्सएप ग्रुप बालोद जिला आपकी राय 2019 में एक नंबर से कांग्रेसी झंडे से संबंधित एक फोटो शेयर किया गया है। जिसमें कांग्रेसी झंडे को आपत्तिजनक स्थान पर दिखाया गया है। जिसे लेकर कांग्रेसियों ने भड़ास निकालते हुए उसी व्हाट्सएप ग्रुप में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत किए जाने की बात कह रहे है।
तो वही विवाद उठता देख फोटो शेयर करने वाले ने उसी व्हाट्सएप ग्रुप में मांगी माफी।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।