nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक-24 स्थित राधाकृष्ण मंदिर के समीप चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन अवसर पर आज नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने वार्ड पार्षद भूपिंदर सिंह छतवाल जी,समाजसेवी विजय मित्तल जी के साथ पहुँचकर कथा का श्रवण पान किया एवं व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर नगर के समृद्धि व खुशहाली का कामना किया।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत गीता ना केवल धर्म का उपदेश देती है बल्कि जीवन जीने का कला भी सिखाती है। भागवत महापुराण में अध्यात्मिक विषयों पर वार्तालाप वर्णित है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से प्राणी के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। इस आध्यात्मिक आयोजन के लिए सभी वार्डवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री