nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराझरा । डोंडी ब्लॉक के ग्राम औराटोला में आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व अनु. जनजाति मोर्चा ज़िला अध्यक्ष विक्रम ध्रुवे जी पहुंचे।श्री ध्रुवे जी ने कहा खेल में हार जीत लगा रहता है हमे हार जीत की परवाह न करते हुऐ खेल भावना से खेल खेलना चाहिये। श्री ध्रुवे ने विजेता टीम मथेना और उपविजेता टीम औरटोला A तथा तृतीय स्थान पर औरटोला B सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विशेष अतिथि ,अजय चौहान(भाजपा डोंडी मंडल कोषाध्यक्ष), टेकराम आँचला(ग्राम पटेल),अंकालू राम रावटे,रामाराम,संजीव मानकर(पार्षद व भाजयुमो डोंडीअध्यक्ष), आशीष गुप्ता(भाजयुमो उपाध्यक्ष) कैलाश नरेटी, भूपत आँचला,घनसो बाई, केशर बाई, इंदीया बाई , देवेंद्र साहू(कप्तान),समीर आँचला(उपकप्तान)प्रदिप आँचला(सचिव) शिवेंद्र आँचला( बोर्ड ऑफ अध्यक्ष)एवम बूम बूम क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य व समस्त ग्राम वासी औराटोला के उपस्थित थे ।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद