क्रिसमस पर्व पर क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च दल्ली राजहरा में मसीही समाज द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा:-क्रिसमस पर्व पर क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च दल्ली राजहरा में मसीही समाज द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें रेव्ह एडिशन सागर द्वारा चर्च में उपस्थित सदस्यों को, नगर वासियों को एवं अपने प्रदेश, देश के लिए यह संदेश दिया कि जिस रीति से ईश्वर ने प्रभु यीशु के जन्म का चिह्न सितारा के रूप में दिया

उसी तरह आज हमें भी ईश्वर का एक चिन्ह बनना है ताकि समस्त लोगों को यह संदेश सुना सके कि हम सभी के स्वतंत्रता के लिए, पापों की क्षमा के लिए, एक उद्धार करता जन्मा और वही यीशु मसीह प्रभु है। आज हमें हेरोदेसीय प्रवृत्तियां डराने में लगी हुई है जैसे कोरोना महामारी महंगाई बेरोजगारी इत्यादि इनसे हम भी डरना नहीं है परंतु आगे बढ़ते जाना है परमेश्वर के संकेतों को समझे यात्रा प्रारंभ करें प्रभु यीशु की दिशा में चले हेरोदेसीय शक्तियों से भय न खाएं ,वैक्सीन लगाएं, कोरोनावायरस से बचे, ईश्वर का साक्षात अनुभव करें उसकी उपासना और स्तुति करें और अपने जीवन को धन्यवाद की भेंट के स्वरूप उसे अर्पित करें। शारोन राम एवं कशिश कदम उनके साथियों ने गीत एवं संगीत के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह के संदेश एवं वचनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रेव्ह एडिशन सागर ,रेव्ह बी. कुमार ,न्यूटन राम, राजेश नंदूरकर, नितिन राम ,अनीश दास ,अरविंद दास ,चिन्ना डेनियल, अरुण दास, सी.एच. आजाद, मनोहर कुमार, जैन राजेश, एडवर्ड स्टीफन ,रूडोल्फ स्टीफन ,राकेश जान, भूषण कदम ,अंकित अल्बर्ट, सुरेंद्र मेश्राम, प्रभु दास, अंशिका राम, डॉ. निधि राम, नलिनी मेश्राम ,अंशिका राम ,अंकित राम ,अंशुल राम ,शारोन राम, सीनै राम, अंकुर मेश्राम, डॉ. अनुग्रहिता जान, साहित्य जान,आकाश जान, राजू पिल्ले, श्रीमती सरिता सागर, निशा राम, नीलिमा राम , दुलेश्वरी बुआ,विनीता दास, मेरी आजाद,कुसुम दास,जया श्रीवास्तव, हेमलता पिल्ले,सिमरन सागर, हन्ना,रूबिका पिल्ले, सहित महिलाएं ,बच्चे एवं जवान उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed