nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सर्व समाज समरसता समिति के कार्यकारणी गठन के संबंध में एक बैठक विगत दिनों नगर के श्री राम मंदिर में रखा गया जिसमें कार्यकारणी के पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पवन गंगबोइर को अध्यक्ष एवं अशोक लोहिया को महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकरणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर वीणा साहू, जसकेतन विशि, गौतम मैती, सचिव पद पर द्रोपति साहू, एम एस श्रीजीत, कोषाध्यक्ष आकाश जैन उप कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल संगठन सचिव कृष्णा साहू मीडिया प्रभारी मिलाप सोनी को नियुक्त किया गया। महिला प्रकोष्ठ संयोजिका के पद पर सत्या साहू, सचिव राजेश्वरी साहू, युवा प्रकोष्ट संयोजक मुकेश खस, सचिव सागर गानिर, सामजिक प्रकोष्ट संयोजक सौरभ लोढा, सहसंयोजक गजाधर साहू, संस्कृति प्रकोष्ट संयोजक वासुदेव सहसंयोजक हेमशंकर साहू, प्रशाशनिक प्रकोष्ठ संयोजक अरविंद सौरभ सहसंयोजक राहुल राज को नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकरणी सदस्य के रूप में विजय देवांगन, शेखर रेड्डी, तोरण लाल साहू, संजय सोनी, प्रवीण साहू, किशोर जैन, प्रफुल्लचंद, संजय जैन, रामकल्याण, भुवन सिन्हा ,रमेश महालिंगम, रमेश सोनी, दुष्यंत ताम्रकार, मनीष पाठक, विजयभान को नियुक्त किया गया। बैठक में आगामी समय के कार्यक्रम की रूपरेखा, एवं हिन्दू नववर्ष के संबंध में चर्चा की गई।
सर्व समाज समरसता समिति के कार्यकरणी का हुआ गठन

Nbcindia24
More Stories
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल।