nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शराब के नशे में धुत बोलोरो वाहन के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाते हुये सुभाष चौक में सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा। घटना बीती मध्य रात्रि की है । बोलोरो के दुकान में घुसने से शटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे दुकान संचालक को हजारो रुपये का नुकसान हुआ है। वही बोलोरो मे सवार बस स्टैंड के एक युवक को अधिक चोट आने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भिलाई ले जाया गया हैं । घटना रात का समय होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई अन्यथा मामला दिन में होने से कई लोग इसके चपेट में आ सकते थे बोलेरो वाहन की स्पीड इतनी थी कि शटर मैं टकराने के बाद बोलेरो के आगे का चक्का निकल कर बाहर फेंका गया हालांकि इस मामले में राजहरा थाने में किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं हुई है बताया जाता है कि वाहन सब्जी मंडी के एक होटल व्यवसायी का है इस संबंध में राजहरा थाना के नगर निरीक्षक टीएस पट्टाबी ने कहा कि घटना के संबंध में किसी भी पक्ष ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है
तेज रफ्तार बोलेरो बीती रात सुभाष चौक में सड़क किनारे के एक दुकान जा घुसी

Nbcindia24
More Stories
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।