nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । कुसुमकसा जैन श्री संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिक्षार्थी मुमुक्षु बहन हनी चोपड़ा का जैन भवन में अभिनन्दन किया ,मुमुक्षु बहन कुसुमकसा निवासी स्व. प्रेमराज जी कमलाबाई गुणधर की दोहती है , खैरागढ़ निवासी मुमुक्षु बहन हनी चोपड़ा की वीर माता श्रीमती शकुनबाई चोपड़ा व वीर पिता गेंदमल चोपड़ा है ,आपकी दीक्षा समरथगच्छ के आचार्य भगवन श्री उत्तमचंद जी म.सा.के सानिध्य में 24 फरवरी 2022 को मालेगांव (महाराष्ट्र) में सम्पन्न होगी ।
इस अवसर पर जैन श्री संघ के प्रकाश चंद्र कुचेरिया ,हमीरमल गुणधर,कंवरलाल कुचेरिया ,प्रेमचंद छाजेड़,अरुणकुमार रायसोनी , भंवरलाल गुणधर ,देवराज रायसोनी ,मुकेश गुणधर ,नितिन कोटड़िया ,मोतीलाल कुचेरिया,दिनेश राय सोनी ,नैतिक कुचेरिया ,संयम कुचेरिया , श्रीमती कमला देवी गुणधर ,श्रीमती कीर्ति कुचेरिया ,श्रीमती सोनल गुणधर ,श्रीमती सुनीता गुणधर ,सहित जैन श्री संघ के सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल।