nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा:– राजहरा मसीह यूथ एवं रचना मसीह समाज द्वारा क्रिसमस वेलकम रैली का आयोजन बीएसपी अस्पताल के सामने से किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष शिबू नायर ने क्रिसमस वेलकम रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया एवं अपने संबोधन में राजूराम असी समाज के समस्त सदस्यों को क्रिसमस पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रेव्ह पी .एसन्ना, रेव्ह एडीसन सागर,रेव्ह महेंद्र तुर्केन, रेव्ह पी.डी.देवांगन,रेव्ह भी.कुमार,पास्टर कमल, पास्टर विपीन वासनिक, पास्टर ललिता ने विशेष प्रार्थना एवं गीत के माध्यम से उपस्थित जनों को प्रभु का संदेश सुनाया साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त मानव जाति के उद्धार के लिए प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ वह इस जगत में आया क्योंकि वह सब से प्रेम करने वाला प्रभु है एवं शांति दाता है प्रभु यीशु ने गरीब ,दुखी, बीमार एवं हर वर्ग जाति के लोगों को स्वतंत्रता देने के लिए जन्म लिया। मसीह समाज की यह प्रार्थना है कि दल्ली राजहरा नगर में शांति एवं सौहार्द्र बनी रहे ताकि हर जाति, धर्म, वर्ग आपस में भाईचारे के प्रेम में जीवन व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर मसीह समाज द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक मुंबई सर एवं पार्षद स्वप्निल तिवारी का शाल भेंट कर सम्मान किया। मसीह समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने स्मिता भगत , एल्डरमैन राजू वर्गीस, राकेश जान,आदि को क्रिसमस कैप पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जैन राजेश ,नितिन राम , विवेक मसीह, चिन्ना डेनियल, प्रमोद तिवारी, शेरोन राम, रूबी एंथोनी, नीलिमा राम ,सोना राम, डॉ. निधि राम, राकेश जान, डॉ. अनुग्र जान और स्मृता भगत सहित सैकड़ों मसीह जन इस रैली में शामिल हुए।
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी