Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा :- भाजपा अनु. जा. मो. छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष मालती जोशी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी के आह्वान पर भाजपा अनुसूचिति जाति मोर्चा दल्ली राजहरा नगर अध्यक्ष चन्द्रकान्त चोपड़े (बंटी) के नेतृत्व में दल्ली राजहरा के श्रमवीर चौक पर 18 दिसम्बर 2021 को गुरु बाबा घासीदास की 265 वी जयंती अनु. जा. मो. दल्ली राजहरा के द्वारा धूम धाम से मिठाई बाट कर मनाया गया। भाजपा अनु. जा. मो के अध्यक्ष चन्द्रकान्त चोपड़े (बंटी) ने बताया कि। बाबा गुरु घासीदास ने सनातन धर्म के लिए “मनखे मनखे एक समान” का नारा दिया था. समाज के लोग इस दिन को बड़े उत्साह के साथ बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाते हैं. जगह-जगह पर जैतखाम की पूजा अर्चना भी की जाती है। भाजपा अनु. जा. मो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश कुमार ने कहा कि सत्य ही मानव का आभूषण है’, ‘मनखे-मनखे एक समान’, सत्य और अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास 18 दिसंबर 1756 को कसडोल ब्लॉक के छोटे से गांव गिरौदपुरी में एक अनुसूचित जाति परिवार में पिता महंगूदास और माता अमरौतिन बाई के यहां बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ था. घासीदास के जन्म के समय समाज में छुआछूत और भेदभाव चरम पर था. कहा जाता है कि बाबा का जन्म अलौकिक शक्तियों के साथ हुआ था. घासीदास ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई तब उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सूझित झा ने कहा कि सतनाम संप्रदाय के लोग गुरु घासीदास को अवतारी पुरुष के रूप में मानते हैं। उन्होंने अपनी तपस्या से अर्जित की शक्तियों से कई चमत्कारिक कार्य करके लोगों को दिखाएं। समाज के लोगों को उनके द्वारा दिया गया प्रेम, मानवता का संदेश और उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उनके भक्त मानते हैं कि गुरु घासीदास जी द्वारा बताया गया रास्ता अपना कर ही अपने जीवन तथा परिवार की उन्नति हो सकती है। गुरु घासीदास के मुख्य रचनाओं में उनके 7 वचन सतनाम पंथ के ‘सप्त सिद्धांत’ के रूप में प्रतिष्ठित हैं। इसलिए सतनाम पंथ का संस्थापक भी गुरु घासीदास को ही माना जाता है। इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा मंडल मंत्री रमेश गुजर,इमरान , सागर गनिर , अनिल जामुरिया , रामु भारती , भागवत खुटे , संदीप गौतम , प्रदीप कामंडी , विकाश खरे , दीपक सिंघानिया , कुणाल , दीपक , उमेश कौशिक , पिंटू कुमार , ओम प्रकाश , अमन रामटेके , पीयूष कुमार , शेखर करायत , आदित्य मोहन्ती , जालम आदि भाजपा अनु.जा.मो. के समस्त पदाधिकारी एवं जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण इस जयंती कार्यक्रम में उपस्थित हुवे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed