नि:शुल्क,निस्वार्थ भाव से विकास जैन मित्तल ने 1428 लोगो की सेवा…1500 करने का लक्ष्य जल्द ही

nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा:-लौह खनिज नगरी दल्लीराजहरा के विकास जैन मित्तल ने वर्ष 2019 से 2021 तक पुरे भारत मे अलग अलग संस्थाओ से जुड़ कर एवं अपनी खुद की संस्था द्वारा अभी तक 1428 लोगो को निस्वार्थ भाव से एवं नि:शुल्क बल्ड,प्लास्मा,वैंटिलेटर,SDP Oxygen सिलेंडर,RDP,जरुरत मंदो को खाना,राशन,पानी,मास्क आदी दिलवाया है।जिसका उनके पास पुरा नाम,नंबर सहित रजिस्टर भी तैयार है वे खुद हर दिन अपने रजिस्टर को मेंटेन करते है

कोरोना काल मे अपनी तकलीफ होने के बावजुद भी इन्होने अपनी तकलीफ़ो को दुर रख कर लोगो की सहायता करी है।उनका कहना है की किसी की जान बचा कर उनको एक अलग ही खुशी मिलती है जिससे उनका हौसला और बुलंद हो जाता है और उनको काम करने की ताकत मिलती है।वे जल्द ही अपने लक्ष्य को पुरा करेंगे और इस 1428 के आकड़े को 1500 करेंगे।विकास जैन मित्तल के द्वारा कुछ महिनो पहले 27 अक्टुबर 2021 को ही रायपुर जाकर एक संस्था *नित्या फ़ाउंडेशन* की स्थापना की गई थी और अभी वे *नित्या फ़ाउंडेशन* को आगे लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।उन्होने *नित्या फ़ाउंडेशन* को रजिस्टर तो नही करवाया है परंतु बिना रजिस्टर के ही वे अपना काम पुरी लग्न से कर रहे है।

Nbcindia24

You may have missed