nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा – नगर के मरीजों में बढ़ती रक्त की कमी और जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्यों से नगर के वार्ड क्रमांक 2 आज़ाद नगर पंडर दल्ली में सोमेश जायसवाल एवम शिवा सूर्यवंशी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में नवयुवकों में काफी हर्ष दिखा तथा वार्डवासियों ने सोमेश जायसवाल और शिवा सूर्यवंशी की तारीफ की। और रक्तदान सम्बंधित लोगो मे जनजागरूकता फैलाया गया।इस रक्तदान शिविर में महेंद्र सिंग,कोमल साहू, डोमेन, अंकित,विनोद,ओमप्रकाश, मुकेश,विनोद कुमार, लोकेश्वर,राजेन्द्र,युवराज,भगत राम,महेश,गौकरन,मनीष,गुलाब यादव,पुरुषोत्तम ने अपना रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर शहीद ब्लड सेंटर दल्लीराजहरा के इंचार्ज मुकेश जायसवाल, दिनेश साहू, शालिनी गरचा एवम जितेश्वरी साहू की उपस्थिति में सम्पन्न कराई गई।
More Stories
गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट @बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए 10 नक्सलियों के शव को लेकर जिला मुख्यालय लाने की तैयारी
एनएचएम कर्मचारियों को मिला जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कृत्रिम पैर मिलने से दिव्यांगों को मिली जीने की नई राह, छात्रा पुलम सहित कलावती, देवा और प्रभु को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में मिले जयपुर कृत्रिम पैर