वार्ड क्रमांक 2 में हुआ रक्तदान शिविर का सफल आयोजन ,शिविर में कुल 17 यूनिट हुआ रक्तदान

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा – नगर के मरीजों में बढ़ती रक्त की कमी और जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्यों से नगर के वार्ड क्रमांक 2 आज़ाद नगर पंडर दल्ली में सोमेश जायसवाल एवम शिवा सूर्यवंशी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 यूनिट रक्तदान हुआ।

इस रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में नवयुवकों में काफी हर्ष दिखा तथा वार्डवासियों ने सोमेश जायसवाल और शिवा सूर्यवंशी की तारीफ की। और रक्तदान सम्बंधित लोगो मे जनजागरूकता फैलाया गया।इस रक्तदान शिविर में महेंद्र सिंग,कोमल साहू, डोमेन, अंकित,विनोद,ओमप्रकाश, मुकेश,विनोद कुमार, लोकेश्वर,राजेन्द्र,युवराज,भगत राम,महेश,गौकरन,मनीष,गुलाब यादव,पुरुषोत्तम ने अपना रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर शहीद ब्लड सेंटर दल्लीराजहरा के इंचार्ज मुकेश जायसवाल, दिनेश साहू, शालिनी गरचा एवम जितेश्वरी साहू की उपस्थिति में सम्पन्न कराई गई।

Nbcindia24