nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन( सीटू )भिलाई शाखा- दल्ली राजहरा के अध्यक्ष कामरेड श्री प्रकाश सिंह क्षत्री ने मेमर्स सी.ओ.डी.सिक्योरिटी & पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के अंतर्गत राजहरा माइंस में कार्यरत सुरक्षा गार्डों की समस्याएं व मांगों का निराकरण के लिए मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार विभाग को मांग पत्र सौंपा । में ,सी.डी.ओ. सिक्योरिटी & पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के द्वारा राजहरा माइंस में सिक्योरिटी गार्ड का ठेका कार्य किया जा रहा है। इस ठेका में राजहरा माइंस में कुल 32 सिक्योरिटी गार्ड संलग्न है। राजहरा में कार्य करने वाले सुरक्षा गार्डों को माइंस में ठेका कार्य करने वाले अन्य ठेका श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाएं व लाभ नहीं मिल पा रहा है । इनकी समस्याओं को लेकर हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू ) राजहरा की ओर से मांग पत्र सौंपा गया है । जिसके अंतर्गत इन सुरक्षा गार्ड को नवम्बर माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है । वेतन देने में पिछले 5-6 माह से काफी अनियमितता बरती जा रही है। प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक गार्ड को माह के 5 तारीख के अंतर्गत वेतन पर्ची दिया जावे ताकि उनको जानकारी हो सके, कि उन्हें किस दर से कितना भुगतान किया जा रहा है। कंपनी के नियमानुसार 2 अक्टूबर 21 को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश का अतिरिक्त वेतन घोषित गया है। इस दिन भी सुरक्षा गार्डों के द्वारा ड्यूटी किया जाता है । उसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। पिछले डेढ़ साल से अब तक नया ठेका चालू हो जाने के बावजूद दोबारा यूनिफॉर्म ,सेफ्टी शू ,टॉर्च, डंडा व अन्य पीपीई इक्विपमेंट प्रदान नहीं किया गया है। जिसे शीघ्र प्रदान किया जाए । इस ठेका कंपनी को पूर्व में 1 वर्ष का ठेका (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) दिया गया था। तथा पुनः 6 माह का ठेका (अप्रैल 2021 से 10 अक्टूबर 2021) रिपीट आर्डर किया गया है । उपरोक्त दो ठेका अवधि का बोनस भुगतान तथा अंतिम भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जबकि नियमानुसार 30 नवंबर तक बोनस भुगतान किया जाना अनिवार्य है। अतः उक्त अवधि का बोनस वा अंतिम भुगतान तत्काल किया जावे । माइंस में कई ठेका में कार्यरत श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा कंपनी के द्वारा दिया जाता है, वही भिलाई में ठेका श्रमिकों को ईएसआईसी चिकित्सा सुविधा प्राप्त होता है, किंतु इन सुरक्षा गार्डों को किसी भी प्रकार का चिकित्सा सुविधा प्राप्त नहीं होता है ।अतः इन्हें परिवार सहित चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जावे ।माइंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों को कैंटीन कूपन ठेकेदार द्वारा दिया जाता है ,परंतु इन सुरक्षा गार्डों को कैंटीन कूपन प्राप्त नहीं होता अतः इन्हें भी केंटीन कूपन दिया जाए । सभी सुरक्षा गार्डों को बरसात व रात्रि में ड्यूटी करना पड़ता है क्योंकि इन्हें सुरक्षा हेतु ड्यूटी करना ही होता है अतः इन्हें अच्छी क्वालिटी का टार्च , गमबूट, रैनसूट प्रदान किया जावे । कुछ सुरक्षा पॉइंट जैसे (टाउनशिप इलेक्ट्रिकल मेंटनेस व टाउनशिप सिविल मेंटेनेंस, गेस्ट हाउस व फिल्टर पंप हाउस राजहरा, इंडस्ट्रियल फिल्टर पंप हाउस ,स्टील टंकी आदि में सिर्फ एक- एक ही सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है। जो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है अतः इन संस्थानों पर कम से कम दो-दो सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी लगाई जाए ।
उपरोक्त ज्ञापन के साथ यूनियन की ओर से प्रबंधन को कहा गया है कि यदि सुरक्षा गार्डों की समस्या का निराकरण एक सप्ताह के अंदर नहीं किया जाता तो यूनियन व सुरक्षा गार्ड अग्रिम कार्यवाही में जाने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन व ठेकेदार की होगी। हिंदुस्तान स्टील एंप्लाईज यूनियन (सीटू)की ओर से अध्यक्ष कामरेड श्री प्रकाश सिंह क्षत्री, उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा , सुरक्षा गार्ड गिरीश कुमार ,विष्णु निषाद,संजय यादव , यशवंत सिंह राजपूत ,रिपुचन्द तथा प्रबंधन की ओर से प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक खदान श्री जी सी वर्मा, उप महाप्रबंधक कार्मिक श्री प्रताप शेखर नायक, लेबर वैलफेयर आफिसर संध्या रानी वर्मा व संतराम साहू आदि उपस्थित थे। प्रबंधन की ओर से जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने का आश्वासन दिया गया ।
राजहरा माइंस में कार्यरत सुरक्षा गार्डों की समस्याएं व मांगों का निराकरण के लिए मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार विभाग को मांग पत्र सौंपा ।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त