एक दिवसीय आंखो की जांच व परामर्श नि:शुल्क शिविर में 202 लोगो का जाँच

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा स्थित शहीद अस्पताल के तत्वावधान में शहीद अस्पताल के ओपीडी में आयोजित एक दिवसीय आंखो की जांच व परामर्श नि:शुल्क शिविर में नेत्ररोग उपचार हेतु प्रदेश में सुविख्यात व अग्रणी संस्था उदयाचल राजनांदगांव की आई टेस्ट मोबाइल यूनिट टीम द्वारा शुक्रवार 17 दिसंबर 2021को महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की गई। शिविर के संबंध में डॉ.शैबाल जाना ने बताया कि ओपीडी में कुल 225 लोगों ने अपनी आंखो की जांच एवं परामर्श हेतु पंजीयन कराया था।जिसमें 202 लोगों ने अपनी आंखो की जांच कराया।

इस शिविर में उदयाचल राजनांदगांव की नेत्र जांच टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति लालवानी सहित सहयोगी के रूप में मनीषा यादव,धनंजय रजक,सरोज यादव, राजेश जॉन ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की।वहीं शिविर को सफल बनाने में शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शैबाल जाना, डॉ.हिमांशु गुप्ता,डॉ.अमित वासु, विल्सन, बिहारीलाल ठाकुर,दिनेश देशमुख,पूरनलाल, उमा सिस्टर, हेमलता, पूनाराम,कृष्णा यादव,रामकुमार,त्रिलोचन साहू सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ ने भी अपना योगदान दिया।

Nbcindia24

You may have missed