Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में चिखलाकसा नगर पंचायत ने सभी मानकों पर खरा उतर सर्वेक्षण सूची में अपना नाम दर्ज करा पुरस्कार जीता। इस उपलब्धि पर दल्ली राजहरा के डी-मैक डांस क्लास के द्वारा चिखलाकसा नगर पंचायत में कार्यरत सफाई मित्रों का सम्मान साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। डी-मैक के संचालक विजय बोरकर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता है. इसमें देशभर के निकायों का सर्वे किया जाता है और ऐसे प्रतियोगिता में चिखलाकसा नगर पंचायत का चयन होना हम सभी के लिए गौरव का बात है इसलिए आज डी-मैक परिवार के द्वारा इसमे अहम भूमिका निभाने वाले हमारे स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया जा रहा है इनके अपनी कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ ही है जो आज ये उपलब्धि प्राप्त हुई है । ज्ञात हो कि चिखलाकसा नगर पंचायत की अध्यक्षा भिखी मसिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे एवं पार्षदों के नेतृत्व में सम्पूर्ण नगर पंचायत के वार्डो में सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही जगह-जगह डस्टिबन रखवाए गए हैं। ताकि लोग कचरा इधर-उधर न फेंकें। साथ ही घरों में कचरा रखने के लिए डस्टबिन दिए गए हैं। स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां व स्वच्छता कर्मी भी विशेष निगरानी रखते हैं डी-मैक परिवार इन सभी का दिल से आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम के दौरान डी-मैक संचालक विजय बोरकर, एम एस श्रीजीत, पार्षद ब्रिज नेताम, सपन जेना, मधु, सौरभ जैन, प्रवीण उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed