Nbcindia24/मोहम्बद जावेद सिद्धिकी कोरिया/ लीनेस क्लब चिरमिरी की ” पहल ” से आज द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को स्वच्छता किट का प्रदाय किया गया।
नगर के छोटा बाजार अंबेडकर वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र में आज बच्चों को टूथ ब्रश,पेस्ट, साबुन, तेल एवमं कुरकुरे वितरण कर खाने से पहले अच्छे से हैंड वॉश करने जागरूक किया गया। वही ब्रश करने, नाखून छोटे रखने साफ सुथरा कपड़ा पहनने से शांत व शरीर स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने कचरा को कूड़ेदान में डालने घर के आसपास सफाई रखने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं विद्यालय को साफ सुथरा रखने प्रेरित किया।
लीनेस क्लब की अध्यक्ष ली. कल्पना केशवानी जी के उपस्थित के साथ साथ क्लब की सदस्य ली.ममता सिन्हा,ली. रश्मि वधावन, ली. आभा गुप्ता,एवम ली. सुमन गुप्ता सक्रिय रही।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम