कलेक्टर श्री धावड़े के प्रयास से हितग्राहियों को मिल रहा शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभ।

Nbcindia24/मोहम्बद जावेद सिद्धिकी कोरिया/ 13 दिसम्बर 2021/कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक पुनर्समीक्षा शिविर सह कलेक्टर जनचौपाल को जनता का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। 13 दिसंबर को खड़गवां मिनी स्टेडियम में आयोजित व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक पुनर्समीक्षा शिविर सह कलेक्टर जनचौपाल में 1 हज़ार 131 पूर्व निरस्त पत्रकों की समीक्षा की गयी और लगभग 600 नवीन आवेदन लिए गए हैं। पात्र हितग्राहियों को काबिज भूमि का वनाधिकार पट्टा जारी किया जाएगा। शिविर में 136 किसानों को किसान क्रेडिट जारी किए गए और 16 सौ से अधिक जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए।
षिविर में नगर पालिका निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होनें षिविर के माध्यम से जिला प्रषासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शिविर में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मौजूद ग्रामीण जनता को वन अधिकार अधिमान्यता नियम 2006 की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार निरस्त वनाधिकार पत्र पर पुनर्विचार कर विधिवत निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने नियम की जानकारी देते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों और परंपरागत वन निवासियों को काबिज भूमि पर उनका अधिकार दिलाने वनाधिकार पत्र का पुनर्विचार कर पट्टा जारी किया जाना है। उन्होनें राजस्व व पंचायत के जमीनी अमले को सहयोग करने कहा। इसी के साथ उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में लगाये जा शिविरों का भी लाभ लेने की बात कही।
उन्होनें कहा कि जनता की मदद के लिए ये शिविर आयोजित किये जा रहे है। इनका लाभ उठाए और बेहतर प्रशासन में हमारा सहयोग करें। धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर श्री धावड़े ने किसानों से आग्रह किया कि उपार्जन केंद्रों में गुणवत्ता पूर्ण धान लाएं जिससे विक्रय के दौरान कोई परेशानी ना हो। उन्होंने 20 दिसंबर को कोविड टीकाकरण महाभियान में सहयोग करने के लिए आम जन से अपील की।

शिविर में 1600 से अधिक जाति प्रमाण पत्र वितरित, 136 किसानों को मिला किसान क्रेडिट कार्ड

 

कलेक्टर श्री धावड़े के मार्गदषर्न में जिले में विषेष अभियान चलाकर स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे है। इसी क्रम में आज 1600 से भी ज्यादा स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसमें विषेष पिछड़ी जनजाति बैगा एवं पण्डो को प्राथमिकता देते हुए 55 स्थायी जाति प्रमाण दिये गये। कृषि विभाग द्वारा केसीसी की प्रक्रिया लगातार जारी रही, षिविर में 136 किसानों के आवेदनों का त्वरित निराकरण कर किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये। इसी तरह 52 नवीन राषन कार्ड, 50 से ज्यादा विघुत उपभोक्ता आवेदन एवं बिजली बिल सुधार, राजस्व एवं वन विभाग द्वारा 108 वनाधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया है।

30 दिव्यांजनों को मिले मोटराईजड ट्रायसाइकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र और नोनी सुरक्षा योजना के तहत 5 बच्चियों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण

 

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिला प्रषासन की नवीन पहल पर बच्चों को बेहतर पोषण के लिए अण्डा वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को अण्डा खिलाया गया। नोनी सुरक्षा योजना के तहत 05 बच्चियों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 30 दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण षिविर में प्रदाय किये गये इनमें 7 हितग्राहियों को मोटराईजड ट्रायसाइकल, 07 हितग्राहियों को ट्रायसायकल, 11 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, 3 हितग्राहियों को बैसाखी, 04 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, ब्लांइड स्टीक जैसे सहायक उपकरण सामग्री दी गई। कृषि विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को सरसों एवं अलसी मिनी किट और 4 हितग्राहियों को जॉल एवं आई बाक्स का वितरण किया गया है।

कलेक्टर जन चौपाल में 300 से ज्यादा आवेदन मिले। जिनमें राजस्व प्रकरण, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन, विद्युत विहीन ग्रामों में सौर ऊर्जा उपकरण लगाने, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेण्ड पंप खनन, राशन कार्ड से संबंधित नवीन राषन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए। जिनका समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाना है।

 

बिहान की महिलाओं ने लगाये स्टॉल, 40 हजार से ज्यादा की हुई बिक्री, बैंक सखी के जरिए षिविर में बैंकिग सुविधा रही उपलब्ध

षिविर में बिहान के अंतर्गत गठित स्व.सहायता की महिलाओं के द्वारा विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाये गये। जिसमें व्यंजन, मसाला संबंधित उत्पाद, हैण्डवॉष, फिनायल, टैराकोटा के उत्पाद षामिल रहें। इन स्टॉल के माध्यम से एक दिन में 40 हजार से ज्यादा राषि की सामग्री बिक्री हुई। इसके साथ बैंक सखी के जरिए षिविर में बैंकिग सुविधा भी उपलब्ध रही। जहॉ 5 हजार रूपये तक का ट्रांजेक्षन किया गया। साथ ही नक्षा, खसरा विवरण भी ऑनलाईन निकालने की सुविधा उपलब्ध थी। यहॉ से 65 ग्रामीणों ने नक्षा, खसरा विवरण की प्रति हासिल की।

ग्रामीण जनता की मांग एवं समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित निराकरण से लोगो की मदद करने की मंषा से जिला प्रषासन द्वारा आयोजित इन षिविरों से ग्रामीण जनता को एक ही जगह पर विभिन्न सुविधाएं मिल रही है। इस षिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अनुविभगीय अधिकारी राजस्व खडगवां एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहें।

Nbcindia24

You may have missed