धर्मेंद्र यादव धमतरी: जिले की सिहावा क्षेत्र में धर्म प्रेमी समाज सेवी द्वारा मेचका में भगवान शिव जी का 40 फिट का भव्य प्रतिमा बनाया जा रहा है। यह प्रतिमा सिहावा क्षेत्र में सबसे बड़ा होगा और सोंढूर बांध के पास मुचकुंद ऋषि आश्रम के सामने इसका निर्माण किया जा रहा है।
यह प्रतिमा स्वर्गीय लखनी देवी सिन्हा सांकरा और स्वर्गीय महेश सिन्हा सांकरा के स्मृति में स्थापित किया जा रहा है।
प्रतिमा की ऊंचाई करीब 40 फीट होगी।
धर्म प्रेमी समाज सेवी संस्थापक हितेश सिन्हा ने बताया कि स्थापना महाशिवरात्रि के दिन बाघेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर धर्मप्रेमी समाज सेवी के सदस्यों द्वारा निर्धन गरीब परिवारों से सात विवाह योग्य जोड़ियों का विवाह भी कराया जाएगा।
पर्यटन: सोंढूर बांध एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां लोग प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने आते हैं। भगवान शिव की इस भव्य प्रतिमा के निर्माण से इस क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिलने की संभावना है।
हिन्दू धर्म प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर प्रशंसा और उत्साह का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के ग्रामीण भी धर्मप्रेमी समाज सेवी सदस्यों के लिए प्रशंसा जाहिर कर रहे हैं।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।