गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।

खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई: गरियाबंद के राजिम में कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश

राहुल ठाकुर गरियाबंद: राजिम में संचालित कुलेश्वर मेडिकल स्टोर में खाद्य औषधीय प्रशासन की टीम ने आज कार्रवाई की। शिकायत मिलने पर टीम ने स्टोर में दबिश दी थी। आरोप है कि संचालक द्वारा नियमों को अनदेखा कर दवाओं की बिक्री झोलाछाप डॉक्टरों को की जा रही थी।

जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
बगैर वैध दस्तावेज के नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही थी।
स्टोर में कई एक्सपायरी दवाएं मिलीं। आशंका है कि इन दवाओं को ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता रहा है।
टीम ने कई दवाओं को जप्त किया है।

धर्मवीर ध्रुव, खाद्य निरक्षक गरियाबंद का कहना है कि संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nbcindia24

You may have missed